हरदोई: सीएमओ के आकस्मिक निरीक्षण से सीएचसी में मचा हड़कंप
विधान केसरी समाचार
हरपालपुर/हरदोई। हरपालपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी तिवारी ने सीएचसी हरपालपुर का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ सफाई के निर्देश देते हुए लक्ष्य के अनुरूप तीन दिनों में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी तिवारी ने सीएचसी हरपालपुर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गन्दगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।सीएमओ ने आयुष्मान कार्डो की प्रगति के बारे में जानकारी ली उन्होंने बताया कि सीएचसी में कुल 1622 आयुष्मान कार्डो का लक्ष्य है जबकि लक्ष्य के अनुरूप अभी तक केवल 95 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने पर नाराजगी जताते हुए तीन दिनों के अंदर आयुष्मान कार्डो को लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।सीएमओ ने औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य व्यवस्था को भी परखा इस दौरान डॉक्टर हसामुद्दीन,डॉक्टर अजीत मणि, अंकित मिश्र सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद मिले।