मऊः एंटी रोमियो टीम के हत्थे चढ़े चार मजनू, भेजे गए जेल
विधान केसरी समाचार
घोसी/मऊ। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धरौली मोड़ पर रास्ते से आने जाने वाली महिलाओं व छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसने वाले चार मजनूओं को एण्टी रोमियों टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली की उप निरीक्षक आरती यादव ने प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को प्रार्थना पत्र देते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है, जिसमें बताया है कि उक्त महिला उप निरीक्षक आरती यादव अपनी हमराही महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा व खुशबू भारती व पुरुष आरक्षी अजीत सोनकर के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि स्थानीय नगर के बनगांवा मोड पर देखभाल के दौरान टीम ने देखा की रास्ते से आने जाने वाली महिलाओं व बच्चियों पर कुछ लडके अश्लील कमेंट कर रहें है व फब्तियां कस रहे हैं। टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड लिया। वहीं उसी स्थान से आरक्षी राहुल कुमार मिश्र ने भी दो लोगों को अश्लील इशारेबाजी करते हुए पकड़ लिया। चारों अभियुक्तों को पुलिस पकड़ कर कोतवाली लाई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः रवि राव पुत्र सुरेश राव, आशीष कुमार पुत्र रामअवध, पंकज पुत्र लालू प्रसाद व आदित्य कुमार पुत्र रामअवध व सभी ने निवास स्थान धरौली घोसी बताया। कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चारों को जेल भेज दिया।