गजरौला: रोडवेज बस में महिला से छेड़छाड यात्रियों ने की आरोपी की धुनाई, दिल्ली से लखनऊ जा रही थी बस

विधान केसरी समाचार

गजरौला । रोडवेज बस में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला अपने पति के साथ बस में यात्रा कर रही थी।इसी दौरान बगल की सीट पर बैठे युवक ने उससे छेड़खानी शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि कई बार नजरअंदाज करने के बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

इसके बाद महिला ने विरोध करते हुए युवक को थप्पड़ जड़ दिया। घटना का पता चलते ही अन्य यात्रियों ने भी आरोपी युवक की जमकर धुनाई की। चालक बस को चैकी पर ले आया। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अश्लील हरकत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला शनिवार रात का है।

बस में सफर कर रही थी रामपुर की महिला

दिल्ली से लखनऊ जा रही रोडवेज बस में रामपुर की महिला अपने पति के साथ सफर कर रही थी। महिला का आरोप है कि बराबर वाली सीट पर बैठा शराबी युवक बार-बार छेड़खानी कर रहा था। उसकी हरकतों को मैंने बहुत समय तक नजरअंदाज किया, लेकिन वह नहीं माना। तंग होकर मैंने विरोध करते हुए युवक के थप्पड़ जड़ दिया। देखते ही देखते बस में सवार अन्य यात्रियों ने भी आरोपी युवक की धुनाई कर दी।

हंगामे के बाद थाने पहुंचा मामला, मुकदमा दर्ज

हंगामा होता देख चालक ने रोडवेज को हाइवे स्थित चैपला चैकी पर ले जाकर खड़ा कर दिया। चैकी पर तैनात हेड कांस्टेबल लोकेश सिंह ने आरोपी युवक को बस से नीचे उतार लिया और थाने ले गए। उधर जानकारी देते हुए गजरौला कोतवाल राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मामला बीती रात का है। महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी बस यात्री के खिलाफ अश्लील हरकतें करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।