पीलीभीतः परिजनों के सुपुर्द की मानसिक विक्षिप्त महिला

विधान केसरी समाचार

माधोटांडा।मानसिक विक्षिप्त महिला भटकर थाना परिसर में पहुंच गई। पुलिस ने सखी वन स्टॉप सेंटर में पेश कर परिजनों के सुपुर्द की। पुलिस द्वारा किए गए कार्य की क्षेत्र में प्रशंसा की गई। शनिवार रात्रि मानसिक विक्षिप्त महिला भटक कर माधोटांडा थाना परिसर में पहुंच गई। महिला कांस्टेबल द्वारा पूछताछ में मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण महिला अपने निवास की जानकारी नहीं दे पाई। पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त महिला को सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। खोजबीन के बाद पता लगा कि महिला नीलम पुत्र खुशीराम बंडा थाना क्षेत्र के मकसूदापुर की निवासी है। मामले की जानकारी परिजनों को दी गई। पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त महिला को उसकी बुआ लौंग श्री, रामप्रताप आदि परिजनों की थाना अध्यक्ष सुरेंद्र पाल की मौजूदगी में सुपुर्द कर दिया।

परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर माधोटांडा से विधान केसरी के तहसील प्रभारी एवं लोक भारती के संवाददाता नईम शाह को माधोटांडा स्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि माधोटांडा पुलिस के अथक प्रयासों से मानसिक एवं विक्षिप्त महिला को 24 घंटे में उसके परिजनों से मिलाया गया। अपनी लापता पुत्री से मिलकर उसके परिजन खुशी से झूम उठे इस पर माधोटांडा पुलिस का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया।