सैफनीः नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने की मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना
विधान केसरी समाचार
सैफनी। सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए। नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। इससे पहले भक्तों ने घरों में कलश स्थापना की। वहीं, चंद्रपुर कलां, बैरुआ, मझरघाट,दनियापुर,माता बेला भवानी मंदिर, शिवालय मंदिर आदि प्रमुख मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।
सोमवार को भक्तों ने अपने-अपने घरों और मंदिरों में पहुंचकर मां शैलपुत्री की आराधना की। श्रद्धालुओं ने घरों और मंदिरों में अखंड ज्योति की स्थापना की। सुबह से ही के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की लाइन लग रही। मंदिरों में घंटे की ध्वनि और शंखनाद से सैफनी थाना क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।विधानकेसरी से बातचीत में मां शैलपुत्री के भक्तों ने बताया कि नवरात्रि की प्रथम देवी मां शैलपुत्री हैं। आज के दिन पूरे दिन मां शैलपुत्री का ध्यान करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है।उनकी कृपा से भय दूर होता है, शांति और उत्साह मिलता है। वे अपने भक्तों का यश, ज्ञान, मोक्ष, सुख, समृद्धि आदि प्रदान करती हैं। उनकी आराधना करने से इच्छाशक्ति प्रबल होती है।