लखनऊः उनई देवी मंदिर मेला कमेटी ने लगाये प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप
विधान केसरी समाचार
बीकेटी/लखनऊ। बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इटौंजा थाना क्षेत्र के उनई देवी दुर्गा माता मंदिर मेला कमेटी के अध्यक्ष रामु रावत व सचिव श्रीराम यादव एवं उनई देवी मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र दास बाबा ने बताया कि उनई ग्राम प्रधान जियालाल यादव मेला कमेटी के सदस्यों से हिस्सेदारी मांगते हैं जब मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा मना किया जाता है तो कुंम्हरावां रोड पर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली व डाला एवं टेंपो को मेले के रास्ते पर जबरदस्ती भिजवाते है जिससे कि मेला में विघ्न पैदा करने का काम कर रहे हैं। वहीं मेला कमेटी के सदस्य व सचिव श्रीराम यादव ने बताया कि मेला कमेटी द्वारा किसी भी दुकानदार से पैसा नहीं वसूला जाता है और ना ही उनसे किसी प्रकार का मेला शुल्क लिया जाता है। वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष रामू रावत ने बताया कि मेले में आये श्रद्धालुओं के साथ अच्छा बर्ताव किया जाता है श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं भी मेला कमेटी द्वारा दी जा रही है।
वहीं उनई ग्राम प्रधान द्वारा मेला में हिस्सेदारी व मेला कमेटी के सदस्यों से धन उगाही का प्रयास किया जाता है ग्राम प्रधान को इटौंजा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा हैं वहीं मेला कमेटी से लगातार दबंगई करके अपनी मांगों को मनवाने का प्रयास किया जा रहा हैं जिसको लेकर मेला कमेटी सदस्यों में काफी रोष व्याप्त है मेला कमेटी के सचिव ने बताया कि इसकी शिकायत एसपी ग्रामीण, बीकेटी एसडीएम, व अन्य अधिकारियों से भी की गई हैं वहीं उनई देवी दुर्गा माता मंदिर मेले में एसपी ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने भी प्रधान के बर्ताव को लेकर कड़ी फटकार लगाई थी। वहीं इटौंजा थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार द्वारा उनई देवी दुर्गा माता मंदिर में दुकानदारों व पट्टी दुकानदारों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कोई अवैध वसूली नहीं की जाती है।