उन्नाव: डीएम-एसपी ने मूर्तियां विसर्जन के लिए नगर पालिका गंगाघाट की तैयारियो का किया स्थलीय निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जनपद में नगर पालिका गंगाघाट की ओर से मूर्ति विसर्जन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गगनीखेड़ा और फत्तेखेड़ा झील की जलकुंभी हटवाने के साथ ही बैरिकेडिंग और प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। इसकी हकीकत मंगलवार को डीएम-एसपी ने देखी। दोनों अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही पालिका कर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए।
बैराज मार्ग स्थित फत्ते खेड़ा और गगनी खेड़ा झील में शुक्लागंज, कानपुर, उन्नाव और मगरवारा के अलावा दूर-दराज से लोग दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिये आते हैं। इस बार गंगा में बाढ़ न आने के कारण झील में पानी नहीं पहुंचा। इससे झील जलकुंभी से पटी पड़ी है। इसे पालिका प्रशासन की ओर से साफ कराने का कार्य दो दिनों से चल रहा है। डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी दिनेश त्रिपाठी, सीडीओ दिव्यांशु पटेल पालिका ईओ नरेन्द्र मोहन मिश्रा, एसवीएम प्रभारी अनूप शुक्ला के साथ गगनीखेड़ा विसर्जन स्थल पहुंची।यहां उन्होंने पालिका के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही पालिका कर्मियों को लाइटिंग, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, गोताखोर की तैनाती कराने के निर्देश दिए। वहीं, मूर्ति विसर्जन करने आने वालों के लिये पीने के पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बीते दिन से नवरात्रि शुरू हो गए।
आज दूसरा दिन होने के कारण नगर व आसपास से लोग मूर्तियां विसर्जन करने के लिये झील पर पहुंचे। जहां गोताखोरों ने मूर्ति विसर्जन कराया।दुर्गा महोत्सव को लेकर नगर समेत उन्नाव शहर में तमाम जगह अलग-अलग स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है। इन प्रतिमाओं का विसर्जन गंगा घाट की गगनी खेडा झील में होना है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों तक बड़े पैमाने पर मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।