रायबरेली: जमीन की पैमाइश के नाम पर पांच हजार रूपये घूस लेते लेखपाल रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
लालगंज/रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलीता उनकी के अधीनस्थ लगा रहे है।ताजा मामला रायबरेली की लालगंज तहसील में आज उस समय देखने को मिला जब एंटी करप्शन टीम ने भोजपुर में तैनात लेखपाल को पांच हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।टीम आरोपी को साथ लेकर गुरुबख्शगंज थाने चली गई और आगे की कार्यवाही में जुट गई।आरोपी लेखपाल ने जमीन की पैमाइश के लिए किसान से 5 हजार रुपये मांगे थे और पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन कार्यालय में की थी
तस्वीरों में मुंह पर अंगौछा बांधकर अपनी पहचान गोपनीय रख रहा व्यक्ति मनीष पासवान है जो कि जिले की लालगंज तहसील के भोजपुर और सेमरी में तैनात है।सरेनी विकासखंड के पूरे नवल गांव निवासी राजेश यादव ने हाल ही में लखनऊ के भ्र्ष्टाचार निरोधक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल पांच हजार रुपये रिश्वत मांग रहे है।जिसपर कार्यालय से एक टीम गठित की और आज टीम ने नुरुल हुदा खान की अगुआई में लालगंज तहसील में लेखपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।इससे वंहा अफरा तफरी मच गई।आरोपी को लेकर टीम गुरुबख्शगंज थाने पहुची और वंहा पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की कार्यवाही शुरू कर दी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर नूरुल हुदा खान ,इंस्पेक्टर राकेश सिंह, इंस्पेक्टर नंदकिशोर , इंस्पेक्टर मृतुंज्य कुमार मिश्र , हेड कांस्टेबल अभिषेक त्रिपाठी,हेड कांस्टेबल राजेश प्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल विश्वनाथ सिंह रहे मौजूद ।