एटा: आंगनबाड़ी केंद्रों पर हो रही मनमानी, नौनिहालों को नहीं मिल रहा राशन पानी
विधान केसरी समाचार
एटा। सरकार लगातार दावा कर रही है कि धात्री माताओं और शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी के माध्यम से पुष्टाहार मिल सके, जिससे वे स्वस्थ रहें। इसके लिए प्रशासन द्वारा भी लगातार कार्य किए जा रहे हैं। वहीं आंगनवाड़ी केंद्रों का समय समय पर निरीक्षण भी किया जाता है साथ ही आंगनवाडी कार्यकत्रियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए जाते हैं लेकिन इस सबके बावजूद भी आंगनवाड़ी केंद्रों पर भारी लापरवाही देखने को मिलती है। इन आंगनवाड़ी केंद्रों पर ना तो धात्री माताओं और गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार मिल पाता है ना ही नौनिहालो के लिए चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ उन्हें मिल पाता है।
बड़ा सवाल है कि कैसे आंगनबाड़ी केंद्रों पर हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लग पाएगी..?
आपको बता दें कि जनपद में ऐसी एक नहीं कई जगह है जहां से शिकायतें लगातार आ रही हैं। पहला मामला जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत पीपल अड्डा क्षेत्र का है, जहां विकास खंड शीतलपुर के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्र पर महीनों से कोई भी पुष्टाहार वितरित नहीं हुआ है। जब लाभार्थी वहां पहुंचते हैं तो उन्हें धमकाकर भगा दिया जाता है और कहा जाता है जाओ शिकायत कर लो जहां करनी है हमारा क्या उखाड़ लोगे..?
तो वहीं दूसरी तरफ विकासखंड सकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छछैना में आंगनवाड़ी केंद्र पर 4 से 6 महीने के बीच कहीं एक बार पुष्टाहार का वितरण होता है। किसी भी धात्री माता या गर्भवती महिला अथवा नौनिहाल को योजना की जानकारी नहीं दी जाती है, बस आधार नंबर लिया जाता है और उनके हिस्से का राशन और पुष्टाहार डकार लिया जाता है।