अलीगढः हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति में अन्तरद्वंद

विधान केसरी समाचार

अलीगढ। हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज अलीगढ़ की प्रबंध समिति के अध्यक्ष और प्रबंधक के बीच चल रहा अन्तरद्वंद सामने आ गया है। प्रबंधक बृजेश कंटक को पिछले दिनों अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश गुप्ता ने आपराधिक मामलों की जांच होने तक निलंबित कर दिया है। इस पर प्रबंधक ने अध्यक्ष के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है।इस मामले में हुई बैठक में बृजेश कंटक ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने मास्टर ओम प्रकाश से अपील की है कि समाज विरोधी तत्वों के बहकावे में न आएं। इससे न केवल समाज में विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि अध्यक्ष की अदूरदर्शिता झलक रही है। बृजेश कंटक ने कहा कि मास्टर ओमप्रकाश को कोई विधिक अधिकार नहीं है, किसी बाहरी व्यक्ति को प्रबंध समिति में नियुक्त करने का है।ओमप्रकाश ने विनोद कुमार वार्ष्णेय के 22 जून 2022 के उस शिकायती पत्र का वर्णन किया है, जिसकी जांच संयुक्त निदेशक द्वितीय सतर्कता उत्तर प्रदेश अधिष्ठान लखनऊ के आदेश से पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान आगरा द्वारा की जा रही है।इस मामले में ओमप्रकाश को ही आरोपी नंबर एक प्रदर्शित किया गया है तो नैतिकता के आधार पर अध्यक्ष को स्वयं त्यागपत्र देना चाहिए, जबकि उन्होंने नोटिस में मुझे आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया गया है, जबकि आज तक मेरे विरुद्ध कोई भी आपराधिक वाद दर्ज नहीं है। कंटक ने कहा कि अध्यक्ष के विरुद्ध मानहानि का दावा भी शीघ्र सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।बैठक में हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के सोसाइटी के उपाध्यक्ष रतन प्रकाश लिथो, कोषाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय हेमू, अंकेक्षक गौरव वार्ष्णेय पीतल, सदस्य अलका साइंटिफिक, भुवनेश कुमार आधुनिक, मुकेश बंशी सरकोंडा, मुकेश साईं, संजीव कुमार वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे। उधर, सोसाइटी के अध्यक्ष मास्टर ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जो उन्होंने निर्णय लिया है वह न्याय संगत है।