कांठः भंडारे के उपरांत की गई भाकियू की पंचायत

विधान केसरी समाचार

कांठ। श्री शिव मोहिनी मंदिर मौहल्ला घोसीपुरा कांठ में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के उपरांत भारतीय किसान यूनियन की पंचायत आयोजित की गई जिसमें क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई।

नगर के श्री शिव मोहिनी मंदिर मौहल्ला घोसीपुरा कांठ में भाकियू के जिला मंत्री नवनीत विश्नोई व देवेन्द्र विश्नोई एडवोकेट द्वारा विशाल भण्डारे के पश्चात किसानों एवं क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भाकियू की पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में सूखे एवं बरसात से किसानों की नष्ट हुई फसलें का मुआवजा किसानों को तत्काल दिलाने, सम्मान निधि का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है, बिजली के उल्टे सीधे मुकदमों से लोग जूझ रहे हैं आदि समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। पंचायत में तय हुआ कि 7 अक्टूबर से मुख्य अभियंता विद्युत वितरण खण्ड मुरादाबाद मंडल के आफिस पर समस्याओं के समाधान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर पश्चिमी प्रदेश उपाध्यक्ष चैधरी ऋषि पाल सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरदीप सिंह, जिला मंत्री नवनीत विश्नोई, तहसील अध्यक्ष कांठ जितेंद्र विश्नोई उर्फ जीतू, ब्लॉक अध्यक्ष छजलैट चैधरी देवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी राहुल चैधरी, समरपाल सिंह, रामपाल सिंह मंत्री जी, पिंटू बिश्नोई, ब्लॉक अध्यक्ष स्योहारा गजेन्द्र सिंह टिकैत,सुमन कुमार सोनू महेश ठाकुर, सचिन विश्नोई संदीप बिश्नोई, एडवोकेट देवेंद्र विश्नोई,भानू विश्नोई, हाजी इमरान, शमीम अहमद, गुड्डू घोसी, शिव कुमार सिंह प्रजापति, पप्पू सैनी ,विजय सैनी, राजेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।