जालौनः बी०एस०सी० नर्सिंग पाठ्यक्रम के सफल संचालन हेतु मेडिकल कालेज में किया निरीक्षण

विधान केसरी समाचार

उरई।  उ०प्र० स्टेट मेडिकल फैकल्टी, लखनऊ के निर्देशन में निरीक्षण दल द्वारा बी०एस०सी० नर्सिंग पाठ्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु स्किल लैब, छात्रावास, क्लासरूम एवं शैक्षणिक भवन इत्यादि में पूर्ण करायी गयी बुनियादी सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को और अधिक उन्नत बनाने एवं रोजगार को गति प्रदान करने के उद्देश्य से मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोगीहित एवं व्यापक जनहित में समस्त मेडिकल कालेजों में बी०एस०सी० नर्सिंग पाठ्यक्रम को इसी सत्र से प्रारंभ कराये जानें हेतु निर्देश जारी किये है। समय-समय पर सरकार ध् शासन द्वारा समस्त व्यवस्थाओं की पूर्ति हेतु वीडियोकांफ्रेसिंग बैठकों के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं तथा मेडिकल कालेज में पूर्ण करायी जा रही व्यवस्थाओं में प्रगति की समीक्षा की जा रही है। निरीक्षण दल द्वारा मेडिकल कालेज में नर्सिंग पाठ्यक्रम हेतु चिन्हित ध् आवंटित समस्त स्थानों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें पूर्ण पायी गयी। निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट उ0प्र0 स्टेट मेडिकल फैकल्टी ध् शासन को प्रेषित की जायेगी। चिकित्सा संस्थान में बी०एस०सी० नर्सिंग कोर्स को प्रारंभ करनें हेतु अनुमति मिलने की पूरी संभावना है। निरीक्षण के दौरान डा० शैलेन्द्र प्रताप सिंह (सहायक आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग), डा० प्रशांत निरंजन (चिकित्सा अधीक्षक), डा० आफरीना नासिर (सह- आचार्य, बायोकेमिस्ट्री विभाग), डा0 प्रशांत भट्नागर (सहायक आचार्य, फिजियोलॉजी विभाग), डा० जितेन्द्र मिश्रा (चिकित्सा अधीक्षक), नर्सिंग स्टाफ से सुश्री सुमन दुबे (कार्यवाहक मैटून), सुश्री निकिता पुरिया (स्टाफ नर्स), सुश्री पूर्णिमा शर्मा, सुश्री योजना परमार, सुश्री मिलन सिंह, सुश्री शिखा मिश्रा, इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।