गाजीपुरः स्वयं सेवकों ने किया महार धाम व तालाब की सफाई
विधान केसरी समाचार
गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के स्वंयसेवको ने गाजीपुर के मरदह ब्लाक अंतर्गत स्थित सुप्रसिद्ध महाहर धाम के पौराणिक तालाब की मंगलवार को विधिवत साफ सफाई किया । शम्भूनारायण महाविद्यालय हरिहरि में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के स्वंयसेवको का प्राथमिक वर्ग प्रशिक्षण शिविर में स्वंयसेवको को बताया की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, .त्रेता युग के राजा दशरथ के जंगल में आखेट करते समय उक्त तालाब के किनारे शब्दभेदी बाण के प्रयोग से घायल श्रवण कुमार की मृत्यु हुई थी। श्रवण कुमार के माता-पिता के श्राप से राजा दशरथ को अपने पुत्र श्रीराम के बनगमन के समय पुत्र वियोग में प्राण त्यागना पड़ा।
इस ऐतिहासिक व पौराणिक मान्यताओं को आज भी वहा के श्रद्धालुगण महाहर धाम में स्थित उक्त तालाब व शिवलिंग की पूजा आराधना करते चले आ रहे है। उस तालाब में हुए गन्दगी की साफ सफाई करते हुए जिला प्रचारक प्रेमसागर ने बताया स्वंयसेवक पौराणिक व धार्मिक स्थलो व राष्ट्रीय स्मारको का संरक्षण पहले से करती चली आ रही है उसी र्श्रंृखला में लगभग सौ की संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्वंयसेवको के माध्यम से इस तालाब की साफ सफाई करायी गयी। इसके साथ ही साथ महाहर धाम परिसर मे फैले कुड़े व निष्प्रयोज्य पूजन सामाग्रियों को एकत्र पर उसका उचित निस्तारण कर दिया गया। इसमें जिला संघचालक जयप्रकाश, नगर प्रचारक प्रभात, मुख्य शिक्षक नितिन आनन्द, हंसराज, रूद्रप्रताप, आखिलेश, मिथिलेश सहित सैकड़ो स्वंयसेवक उपस्थित रहे।