बहराइचः रामलीला शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ राम लीला मंचन

विधान केसरी समाचार

बहराइच।मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को समाज के सम्मुख आदर्श रूप में प्रस्तुत करने को श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी की ओर से श्री रामलीला महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व शहर के अतिप्राचीन पाण्डवकालीन श्री सिद्धनाथ मन्दिर व श्री देवी गुल्लावीर मन्दिर में पूजन अर्चना कर नगर के पंचायती मन्दिर से शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल के नेतृत्व में निकाली गई।यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो घंटाघर ,चैक बाजार, पीपल तिराहा, मीराखेल पुरा, गुदड़ी, काजीपुरा,बशीरगंज होते हुए मंचन स्थल राम लीला मैदान पर जाकर समाप्त हुई।मुख्य मार्गो पर शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर डांडिया नृत्य करते हुए युवक युवतियां आकर्षण का केन्द्र रहे।बहराइच की सबसे पुरानी रामलीला महोत्सव का यह 117वां वर्ष है।शोभायात्रा में शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला कमेटी की ओर से झिंगहाघाट स्थित रामलीला मैदान में रामलीला मंचन से पूर्व नगर के प्रमुख मार्गों पर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें देवी देवताओं के विभिन्न स्वरूपों की झांकियों ने शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

इस वर्ष वृन्दावन के मशहूर कलाकार रामचरित्र का मंचन करेंगे ।छावनी चैराहा पंचायती मन्दिर से शुरू हुई शोभायात्रा का जगह-जगह पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया । इस दौरान भव्य रथ पर प्रभु श्रीराम की अलौकिक छवि जनमानस का मन मोह रही थी।शोभायात्रा राम लीला मैदान पहुंचकर वहां भगवान के स्वरूपों का तिलक,चन्दन करके आरती उतारी गई।शोभायात्रा में कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल , राधारमण यज्ञसैनी, कमल शेखर गुप्ता, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. राधेश्याम श्रीवास्तव एडवोकेट ,संतोष अग्रवाल,श्रीनाथ शुक्ला, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव , अखिलेश श्रीवास्तव ,राहुल रॉय, जय-जय अग्रवाल, हेमन्त मिश्र,अजय अग्रवाल,विनय जैन पिन्टू, श्रवण शुक्ला ,राघवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रवण यज्ञसेनी,देवेंद्र मिश्रा, चैधरी पूरन सिंह,राजन सिंह,ब्रजेश पांडेय, अखिलेश यादव,मुरारी श्रीवास्तव,आनन्द गुप्ता,के के सक्सेना,निशा शर्मा,अंशुमान यज्ञसैनी,ज्ञानेंद्र धर शर्मा,गौरव तिवारी,वैभव जैन,मुकुट बिहारी तिवारी,नितिन गुप्ता सहित सैकड़ो रामभक्त मौजूद रहे ।शोभायात्रा में डांडिया रही आकर्षण का केन्द्र रामलीला शोभायात्रा के दौरान बाहर से आये कलाकारों ने भक्ति गीतों पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत करके लोगो का मन मोह लिया।शोभायात्रा के मार्गो पर युवक-युवतियां हाथों में डांडिया लेकर मस्ती के मूड में भक्ति गानों पर झूम रहे थे।मंगलवार से शुरू हुआ मंचन कमेटी के मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि राम लीला महोत्सव का मंच वृंदावन के कलाकारों के द्वारा मंगलवार से शुरू हो गया।मंगलवार को नारद मोह,श्रीराम जन्म,विश्वामित्र आगमन,ताड़का वध व मारीच वध का सजीव मंचन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि राम लीला महोत्सव का यह 117वां वर्ष है।राम लीला को हाईटेक रूप से महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।