गजरौलाः बच्चा चोरी के शक में महिला की पिटाई हंगामा पहुंची पुलिस
विधान केसरी समाचार
गजरौला। थाना क्षेत्र के गांव चैबारा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बच्चा चोरी के शक में एक महिला को पकड़ कर लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। बच्चा चोरी की सूचना से आसपास के गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची 112 पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
बता दें कि गांव चैबारा में बबलू का परिवार रहता है उनके परिवार का एक सदस्य घर के बाहर घूम रहा था। इस दौरान महिला घूमती हुई वहां पहुंची और बच्चे से कुछ कहने लगी इसको लेकर बच्चे ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि महिला से जब पूछताछ की गई तो महिला अपने बारे में कुछ बता नहीं पा रही थी गुस्से में आई गांव की महिलाओं ने बच्चा चोरी के शक में उस महिला की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई सूचना मिलते ही 112 पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी।
बच्चा चोरी के शक में महिला की पिटाई
थाना क्षेत्र के गांव चैबारा में बच्चा चोरी के शक में एक महिला की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी ग्रामीणों का आरोप है कि महिला बच्चों को उठाकर लेकर जा रही थी। बच्चे ने शोर मचाया और उसकी दोस्त से कूदकर भागा इस दौरान बच्चे के शोर मचाने पर आसपास में खड़े लोगों ने बच्चे को भागता हुआ देखा तो महिला को पकड़ लिया और पूछताछ में महिला अपने बारे में कुछ नहीं बता रही थी जिसके बाद गुस्से में आए लोगों ने महिलाओं को बुलाकर उसकी जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी बच्चा चोरी की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
गजरौला थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया है कि गांव चैबारा में मन बुद्धि महिला थी बच्चा चोरी की अफवाह गलत उड़ाई गई थी महिला से पूछताछ कर जांच की जा रही है।