हरदोई: अपरान्ह भोजन में एगमार्क मशाला, तेल आदि का प्रयोग किया जाये- जिलाधिकारी
विधान केसरी समाचार
हरदोई । जिलाधिकारी एमपी सिंह ने आज अपने गोद लिए ब्लॉक बावन के प्राथमिक विद्यालय बिस्कुला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा एक से पांच तक के क्लासों एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में जाकर बच्चों की शैक्षिक तथा अपरान्ह भोजन की गुणवत्ता आदि का जायजा लिया।
निरीक्षण में कक्षा एक के बच्चे द्वारा गिनती, कक्षा दो तीन के बच्चों द्वारा अंग्रेजी अक्षर तथा आंगन बाड़ी केन्द्र के बच्चे से छोटा अ बड़ा आ सुनकर जिलाधिकारी ने प्रशन्ता व्यक्त करते हुए शिक्षकों से कहा कि बच्चे देश का भविष्य और इनका शारीरिक एवं मानसिक नींव को मजबूत होना अति आवश्यक है इसलिए बच्चों को शैक्षिक एवं व्यवहारिक ज्ञान के साथ साफ-सफाई के बारे में जागरूक करें। रसोई कक्ष के निरीक्षण में डीएम आटा, चावल, मशाला को देखा तथा प्रधान एवं प्रधानाचार्य को निर्देश दिये बच्चों अपरान्ह भोजन में एगमार्क मशाला, तेल आदि का प्र्रयोग किया जाये और बच्चों को पोषक एवं गुणवत्ता परक भोजन दिया जाये। जिलाधिकारी ने रसोईयों को निर्देश दिये कि बच्चों का खाना बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और स्वच्छ एवं स्वादिस्ट भोजन बच्चों के लिए बनायें।
विद्यालय के एक जर्जर भवन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त भवन के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करें और उस स्थान पर अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करायें तथा बच्चों को तत्काल पाठ्य पुस्तकों वितरण करायें। हैण्ड पम्प के पास बच्चों हेतु पानी की उचित व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने प्रधान से कहा एक टंकी रखवायें और प्रत्येक दिन उसकों समरपंप से भरवाकर बच्चों के लिए शुद्व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा बच्चों के खेलने हेतु विद्यालय परिसर को समतल करायें। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वी0पी0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।