बुलंदशहर: खाद्य सुरक्षा विभाग ने खुर्जा सिकंदराबाद अहमदगढ़ में की छापेमारी

विधान केसरी समाचार

बुलंदशहर । खाद्य सुरक्षा विभाग फिलहाल मिलावट खोरों से निपटने के लिए निरंतर कारवाई करता नजर आ रहा है। शासन ने जिलाधिकारी को नवरात्र पर्व पर शुद्व फलाहारी खाद्य पदार्थ ही बाजारों में बिक्री होने देने के कड़े निर्देश दिए थे । जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को शासन की मंशा से अवगत कराते हुए विशेष जांच अभियान शुरू करने के कड़े निर्देश दिए थे। डी ओ राजकुमार गुप्ता ने खुद कमान संभाली और विभिन्न खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम गठित कर सैंपल अभियान शुरू किया। अभियान के चैथे दिन टीम ने खुर्जा के मुरारी नगर में अनूप शर्मा के यहां से मसाला हल्दी पाउडर का, सुभाष रोड से एस डी एंटरप्राइजेज के यहां से आटे का, पुरानी सब्जी मंडी में दीवान सिंह के यहां से सवां का चावल, सिकंदराबाद रोड पर मौ रफीक के यहां से कूटू आटा का सैंपल लिया। टीम ने अहमदगढ़ में नरेश शर्मा का कूटू आटा सैंपल तथा सिकंदराबाद में कोतवाली के निकट महेंद्र सिंह के यहां से डोडा बरफी का नमूना भरा। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुंवर पाल यशपाल सिंह मनीषा शर्मा तथा ओ पी सिंह शामिल रहे। डी ओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बिक्री किये जायें अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी। किसी भी खाद्य पदार्थ में अपमिश्रण असहनीय है।