महोबा: सांसद कुँवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की मांग पर रेल मंत्री ने बुंदेलखंड वासियों को दी नई सौगात

विधान केसरी समाचार

महोबा। हमीरपुर सांसद कुँवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल का एक और प्रयास सार्थक हुआ जो बुंदेलखंड वासियों को नई सौगात मिलने जा रही है।श्री सांसद का यह प्रयास हमीरपुर, महोबा एवं तिंदवारी की जनता के लिए एक नया आयाम साबित होगा। हमीरपुर सांसद कुँवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कुछ समय पूर्व रेल मंत्री से मुलाकात कर महोबा से भिंड बाया राठ उरई तक यानी 217 कि मी नई रेलवे लाइन की मांग की थी। सांसद श्री चंदेल के अथक प्रयासों से उनकी मांग को गम्भीरता से लेते हुए रेल मंत्री एस के वाष्ण्रेय ने गुरुवार के रोज उक्त रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है। सांसद श्री चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बहुप्रतीक्षित रेलवे लाइन को रेलवे मंत्री ने अपनी सहमति व मंजूरी प्रदान कर दी है साथ ही बजट भी जारी कर दिया है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रेलवे लाइन का सर्वे जल्द ही किया जाएगा ताकि बुंदेलों को सीघ्र नई रेल लाइन समर्पित किया जा सके।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नई रेलवे लाइन होने से बुंदेलखंड वासी सुगमता से और कम समय मे ग्वालियर व दिल्ली पहुँच सकेंगे इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री का दिल से आभार प्रकट किया है। श्री चंदेल की उक्त मेहनत के लिए एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर,सदर विधायक पं.राकेश कुमार गोस्वामी, चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत,पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, सहित जनपद वासियों ने हर्ष ब्यक्त किया है और साथ ही सांसद का दिल से आभार प्रकट किया है