बहराइचः सनातन संस्कृति परीक्षा का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
बहराइच।प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास बहराइच के तत्वावधान में नवदुर्गा पूजा समिति शेखदहीर एवं दुर्गापूजा समिति लाले सुरन बंजारी मोड बहराइच के पंडाल में एक से बारह की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्र छात्राओं के बीच सनातन संस्कृति परीक्षा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश संरक्षक घनश्याम वाजपेई एवं संचालन न्यास के प्रदेश महासचिव ध्रुव कुमार मिश्र ने किया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्र के दौरान चार चक्रों में टोली बनाकर बच्चों से रामायण, महाभारत से बीस प्रश्न पूछे गये जिसमें पांच पांच बच्चों का चयन कर सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति के चलते हमारे बच्चे अपनी संस्कृति एवं धर्म से अछूते हो रहे हैं जिन्हें इस प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री संजय सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष अनंतराम निषाद,अतुल गौड़ ,गिरिजेश मिश्र,कमलेश यादव,शेखर सिंह आदि ने संबोधित किया।