गाजीपुरः राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अपनी मांगों को लेकर डीएम को दिया पत्रक
विधान केसरी समाचार
गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी आर्यका आखौरी से मुलाकात की। इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि समस्त जिलाधिकारी, विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देशित किया गया है। जनपद स्तर पर मान्यता प्राप्त संगठनों के कर्मचारियों की मांगों के समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी के अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक कर जनपद स्तर पर ही उनकी मांगों को निस्तारित करें। विगत वर्षों में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा अनेको बार पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी गाजीपुर से मासिक बैठक करने हेतु अनुरोध किया गया था। उपरोक्त शासनादेशों व परिषद के पत्रों पर विचार नहीं किया गया। जिस के क्रम में आज पुनरूराज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपरोक्त मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया। जिस के क्रम में जिलाधिकारी आर्याका आखौरी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता और अपर जिला अधिकारी को संगठन के पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक हेतु नामित कर उक्त मांग पत्र को निस्तारित किया गया।
इसी दौरान दूसरा मांग पत्र विगत वर्षों से विकास भवन की शौचालयध्छतों के मरम्मत की समस्याओं को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद विगत वर्ष से मुखर रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी को त्वरित निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया गया कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होगा और उनकी मांगों का समय रहते निस्तारित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नवागत जिलाधिकारी को विश्वास दिलाया कि जनपद का हर एक कर्मचारी शासन की नीतियों को जनपद स्तर पर धरातल के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन के साथ मनोयोग से सहयोग कर कार्य करेगा। प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, जिला मंत्री ओंकार नाथ पांडे, कार्यकारी मंत्री आलोक कुमार राय, मुख्य सलाहकार एस0पी0 गिरी, संप्रेक्षक राकेश पांडेय, श्री प्रकाश तिवारी, विनोद पांडे, बालेंद्र त्रिपाठी, के0पी0 सिंह, बृजेश राय, अभय सिंह, अरुण श्रीवास्तव व देवेंद्र मौर्य सहित आदि मौजूद थे।