बिजनौर: जनपद स्तरिय 50वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं को किया सम्मानित

 

विधान केसरी समाचार

बिजनौर । राज्य विज्ञान शिक्षा सस्थान (उ ० प्र ०) प्रयागराज द्धारा आयोजित जनपद स्तरिय ५० वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी २००२२ – २३ में प्रथम व दितिय आने वाली छात्राओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।

आर जे पी इंटर कॉलेज में 50 वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन किया गयास जिसमें के०पी एस० कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर के बच्चों ने विज्ञान से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए स इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने अवलोकन किया स अध्यापक संवर्ग में कुमारी प्रियंका गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया स वही विज्ञान मॉडल में प्रथम प्रकृति प्रथम ,दिव्यांशी भारद्वाज प्रथम, सालीहा सिद्दीकी द्वितीय, नादा नाज प्रथम ,तनु चैधरी द्वितीय ,नेहा द्वितीय ,आस्था द्वितीय, सीदरा द्वितीय, एनी तोमर प्रथम स्थान प्राप्त किया स विज्ञान मॉडल निर्देशन में कुमारी प्रियंका गौतम,श्रीमती पूनम शर्मा ,श्रीमती वंदना गुप्ता, कुमारी शुभांशी, कुमारी सौम्या आदि का सहयोग रहा स प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता गुप्ता ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की