अतर्रा: थनैल में बना जर्जर पुल दे रहा हादसों को दावत
विधान केसरी समाचार
अतर्रा। आजादी के बाद का नहर विभाग द्वारा बनाया गया पुल जर्जर हालत में हादसों को दावत दे रहा है । नरैनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत थनैल के पंचायत समिति अध्यक्ष अवनीश तिवारी सहित 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एसडीएम विकास यादव को ज्ञापन पत्र देते हुए बताया गांव में स्थित नहर का पुल जर्जर हो जाने से कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है स नहर विभाग द्वारा करीब 50 वर्ष पहले बनाए गए पुल की छड़ दिखती है, उन्होंने बताया कई बार तहसील समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर जर्जर पुल के जीर्णोद्धार की मांग की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है ।एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द जर्जर पुल की जीर्णोद्धार की मांग की है ।
समाजसेवी एवं अधिवक्ता अवनीश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कई बार तहसील स्तर समेत उच्चाधिकारियों को शिकायत से संबंधित पत्र को देकर समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई स उन्होंने उच्चाधिकारियों को दोबारा शिकायती पत्र देकर जल्द से जल्द जर्जर पुल की मरम्मत कराने की मांग की है, अन्यथा की दशा में ग्रामीणों के साथ एकजुट होकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया है । ज्ञापन देने में गांव के महेश कुशवाहा, गुड्डू, राजा, फूलचंद्र, विक्रम सिंह, सहित अन्य शामिल रहे ।