वाराणसी: तो चोरों तक नहीं पहुंच पाते पुलिस के हाथ!

विधान केसरी समाचार

वाराणसी। रामनगर में पिछले कई दिनों से बाइक चोर गिरोह सक्रिय दिख रहे हैं। घरों के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों को चोर लेकर रफूचक्कर हो जा रहे हैं। लोगों में विश्वास व अपराधियों में डर के ध्येय वाली पुलिस चोरों पर शिकंजा नहीं कस पा रही हैं। जिसके कारण नगर के लोगों में भय व्याप्त हैं। ऐसा कहना है इलाकाई लोगों का।

तपोवन, कोदोपुर, गोलाघाट मोहल्ले से पिछले कुछ दिनों के अंदर कई मोटरसाइकिलें चोरी होने की घटनाएं हुई हैं। हाल ही में बीते 17 सितम्बर को तपोवन स्थित श्रीमती प्यारी देवी इंटर मीडिएट कालेज के पास दोपहर करीब 2.30 बजे एक हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक घर के पास खड़ी थी। चोर बाइक चोरी कर ले गया। बाइक चोर का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।

रामनगर पुलिस अभी भी चोर गिरोह को पकड़ने में कोसों दूर है। शांति व सुकून से जीने वाले रामनगर के लोग इन दिनों चोरों के आंतक से भयभीत हैं। स्थानीय पुलिस के लिए चोर गिरोह सिरदर्द बना हुआ है। वहीं, बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत है और वे वाहनों को बाहर खड़ा करने में डर रहे हैं। बाइक चोरों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। एक के बाद एक बाइक चोरी की घटना हो रही हैं।

पुलिस वाहन चोरों को पकड़ नहीं पा रही है और न ही ऐसी चोरी की घटनाओं को रोक पा रही है। वैसे तो नगर में बाइक चोरी की घटनाएं पूर्व में होती रही हैं लेकिन इधर बीच वाहन चोरी की घटनाएं चैकानें वाले स्तर तक बढ़ गई हैं। वाहन मालिकों का कहना है कि अगर पुलिस सक्रिय रहे तो वाहन चोरों को पकड़ा जा सकता है।