हरदोई: कारागार होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान, कहा- उत्तर प्रदेश सरकार जनहित के लिए कर रही काम
विधान केसरी समाचार
हरदोई । होमगार्ड के जिला मुख्यालय स्थित नवीन भवन का उद्घाटन करने पहुंचे होमगार्ड व कारागार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार होमगार्ड की भर्ती के लिए प्रगतिशील है और जब प्रक्रिया होगी भर्ती की तो महिलाओं का ध्यान रखेंगे।
कारागार होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला मुख्यालय स्थित होमगार्ड कार्यालय का उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने कहाकि होमगार्ड युवा है बेहतर काम करें और विभाग को आगे ले जाएं।इस दौरान चिन्मयानंद पर सपा के ट्वीट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता ने सरकार को जिस आशा और विश्वास के साथ बहुमत दिया है सरकार काम कर रही है और जन भावना का काम कर रही है। पीएफआई वैन पर मायावती की टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि यह सब चुनावी स्टंट है जब विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो ऐसे बयान आ रहे हैं।कहा सरकार जनता का काम कर रही है। होमगार्डों के 35 हजार पद खाली हैं और ऐसे में क्या महिलाओं को भी वरीयता दी जाएगी इसको लेकर उन्होंने कहा कि सरकार होमगार्ड भर्ती के लिए प्रगतिशील है और जब प्रक्रिया होगी तो महिलाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।