उन्नाव: रोटावेटर में गमछा फंसने से वृद्ध किसान की मौके पर हुई  मौत

विधान केसरी समाचार     

उन्नाव। फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव स्थित खेत में  ट्रैक्टर से खेत की जुताई कराते समय रोटावेटर में गमछा फंसने से वृद्ध किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।

परशुरामपुर गांव के मोहन लाल रैदास किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। इसी गांव का ट्रैक्टर चालक अंजित से खेत की जुताई करा रहे थे। इसी बीच मोहन लाल का गमछा रोटावेटर में फंस गया, जिससे वह चपेट में आ गए। चालक अंजित कुछ समझ पाता, रोटावेटर में फंस कर मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

चालक ने ट्रैक्टर रोका और शव को बाहर निकाल कर परिजन व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। परिजनों में कोहराम मचा रहा।