रायबरेलीः धूमधाम के साथ बापू जी जयंती मनाई गई
विधान केसरी समाचार
डलमऊ /रायबरेली। अहिंसा आंदोलन के दम पर देश को आजादी दिलाने वाले बापू आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। रविवार को डलमऊ कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 2 अक्टूबर गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
उपजिलाधिकारी आसाराम वर्मा ने तहसील परिसर मे गांधी जयंती मनाई ।उपजिलाधिकारी नें कहा कि बापू द्वारा दी गई सत्य एवं अहिंसा की शिक्षा जीवन की सार्थकता में सहायक है। बापू के विचारों से भारत ही नहीं समूचा विश्व प्रेरणा लेता है। वही नगर पंचायत डलमऊ कार्यालय में अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने गांधी जयंती पर झंडा फहराने के बाद गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा ली। कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष पंकज तिवारी ने झंडा फहराया। सीएचसी डलमऊ में सीएचसी प्रभारी नवीन कुमार आदि सरकारी कार्यालयों में गांधी केे चित्र पर पुष्प अर्पित कर गांधी जयंती मनाई गई। वही राजीव गांधी स्मारक पब्लिक स्कूल कुटिया चैराहा भरसना मे प्रबंधक संजय सिंह ने झंडा फहरा कर बापूजी को याद किया विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार यादव ने कहा कि अहिंसा आंदोलन के दम पर देश को आजादी दिलाने वाले बापू आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।
लोगो के रग-रग में आज भी बापू की कुर्बानी याद है। इस मौके पर डीवी सिंह, केके यादव, पंकज अवस्थी, धर्मेंद्र दीक्षित, रवीन्द्र पाल, ज्ञानेंद्र दीक्षित, अजय गौतम,पवन पाल, वीर प्रताप सिंह, कमलेश कुमार यादव, उदय राज सिंह, रविशंकर पाल, सुधा सिंह रूपरानी पाल,अंशू यादव पूजा ममता सिंह सलोनी यादव साक्षी दीक्षित निधि नीलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे वही कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया। वही न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मुराईबाग में प्रबंधक किशोरी लाल यादव की मौजूदगी में प्रधानाचार्य राकेश यादव ने झंडा फहराया। इस दौरान गांधी जी के विचारों को साझा किया गया ।डलमऊ पब्लिक स्कूल, महाराणा प्रताप महिला डिग्री कॉलेज शांति मनोहर इंटर कॉलेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांधी जयंती के दिन सरकारी,अर्ध सरकारी एवं शिक्षण संस्थानों में गांधी प्रतिमा के सामने श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।