कैरानाः जंगल में धधक रही अवैध शराब की भट्ठी का भंडाफोड़

विधान केसरी समाचार

कैराना। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल में धधक रही अवैध शराब निर्माण की भट्ठी का भडाफोड़ किया है। मौके से 4420 लीटर लहन नष्ट करते हुए भारी मात्रा में कच्ची एवं अपमिश्रित शराब व उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने चार शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्षेत्र के गांव बरनावी के जंगल में अवैध शराब निर्माण की भट्ठी चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने चार शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शराब की भट्ठी व 4420 लीटर नष्ट किया गया। इसके साथ ही, 110 लीटर कच्ची शराब, 30 लीटर अपमिश्रित शराब, 500 ग्राम यूरिया खाद, उपकरणों में 11 लोहे के ड्रम, पतीला, भट्ठी, नौ बोरे गुड आदि बरामद किया गया। पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गुरदीप, हरप्रीत, सुरेंद्र व जसवेंद्र निवासीगण गांव बरनावी डेरा बताए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि आरोपी कच्ची व अपमिश्रित शराब तैयार कर उसे आसपास के क्षेत्र में सप्लाई किया करते थे, जिससे वह भारी मुनाफा कमाते थे। मामले में आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसएसआई राधेश्याम, एसआई राजकमल, एसआई राधेश्याम भारती आदि मौजूद रहे।