सरोजनीनगर: शराब पीने के पैसे ना देने पर दिनदहाड़े बुजुर्ग की हत्या
विधान केसरी समाचार
सरोजनीनगर /लखनऊ। अपराधियों के खिलाफ शासन तमाम तरह से सख्ती से कार्रवाई करने के लिए कदम उठा रहा है।इसके बावजूद अपराधी किस प्रकार से बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार को देखने मिला।शराब पीने के लिए दबंग ने पैसे मांगे और गरीब बुजुर्ग ने नहीं दिया तो उसको चंद मिनटों में मौत के घाट उतार दिया। बाजार करने गए एक बुजुर्ग को एक दबंग ने डंडों से पीटकर इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि दबंग द्वारा शराब पीने के लिए मांगे गए पैसे देने से बुजुर्ग ने मना कर दिया। दिनदहाड़े घटित हुई हत्या जैसी घटना को लेकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई कर रही है। रविवार को दोपहर करीब 1 बजे बंथरा बाजार सामान खरीदने के लिए बंथरा कस्बा निवासी मोहम्मद इदरीश उम्र लगभग 65 वर्ष गए हुए थे। इतने में बाजार में शिव मंदिर के पास वहीं का रहने वाला राजू नट का भांजा सीतापुर के थाना पलिया के छोटी बगिया गांव निवासी सूरज नेट मिल गया और मृतक बुजुर्ग से शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा।
मृतक बुजुर्ग ने पैसे देने से मना कर दिया इससे नाराज हत्यारोपी सूरज गाली गलौज करने लगा फिर भी बुजुर्ग ने पैसे नहीं दिए। इस बात से दंबग इतना आक्रोशित हो गया कि इदरीश के सिर पर डंडों से कई बार करके प्राणघातक हमला कर दिया।जिसकी वजह से बुजुर्ग वहीं जमीन पर गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। दिनदहाड़े हत्या जैसी भीड़ भरी बाजार में घटित हो जाने के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया पुलिस दल के साथ मौके पहुंचे और हत्यारोपी सूरज नट को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर हत्यारें के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।इसकी सूचना मिलने के बाद एसीपी कृष्णा नगर घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।