अंबेडकरनगरः साजिदा खातून न्याय के लिए भटक रहे है दर-दर

विधान केसरी समाचार     

अंबेडकरनगर। पीड़िता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है। साजिदा खातून पत्नी स्व मो असलम निवासिनी लोरपुर ताजन साजिदा खातून के पति की लगभग दो वर्ष पूर्व कोरोना बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। उसके बाद अपने बच्चो के साथ जीवनस्थापन कर रही थी।18 अप्रैल 2022 की रात लगभग 7.00 बजे शेर अली पुत्र सोहराव आवेश पुत्र शेर अली अकबर पुत्र मंसूर अली ग्राम असन्धा पाण्डेय पैकोली अयोध्या वर्तमान पता लोरपुर ताजन एक राय होकर सजिदा खातून के रास्ते में दिवाल खड़ी कर रास्ता अवरूद्ध करने लगे अतिक्रमण ना करने के लिए बोला गया तो सजिदा खातून को माँ बहन की भद्दी भद्दी गाली देकर मारने पीटने लगे। प्रार्थिनी के हल्ला गुहार पर अगल बगल के तमाम लोग आ गये और बीच बचाव किया तब वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कीर्तन इसकी शिकायत 112 पर कॉल किया पुलिस द्वारा बन्द रास्ते को खोलवा दिया गया उसके बावजूद 5 मई 2022 को सुबह 9रू00 बजे एक राय होकर पुनः रास्ता पर ईंट की चट्टी लगाकर बंद कर दिया जिससे प्रार्थिनी के बच्चों को आने जाने में परेशानी होती है। स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दबंगों ने लिफ्ट्स के पेड़ को भी काट लिया।