पीलीभीतः जिले भर में पूर्व राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। 2 अक्टूबर को जिले भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ जगह-जगह गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प वर्षा कर उन्हें नमन किया गया एवं उनके दिखाए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118 वी जयंती के उपलक्ष्य में राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने राजघाट पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की वही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रपित महात्मा गांधी के विचारों जीवन दर्शन, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता एवं उनके द्वारा बताये गये मार्ग प्रकाश डालते हुये कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा दिये गये सत्य अंहिसा का मार्ग व स्वच्छता के प्रति उनके विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं और उनके विचारों का अनुपालन कर जीवन में विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दो विभूतियों ने देश स्वतंत्रता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया ओर उनके जीवन से हमें आज भी प्ररेणा मिलती है उन्होंने कहा कि अपने अच्छे सिद्वान्तों व विचारों से ही अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। जिलाधिकारी गांधी जी के वाक्यों को बताते हुये सभी को उनके जीवन से प्ररेणा लेने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ निभाऐ। देश और समाज के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें। इस कार्यक्रम के उपरान्त गांधी सभागार में गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित की गई चित्रकाल, वाद विवाद, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रध्छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गांधी जयन्ती के अवसर पर चर्खे से सूत काट गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण (बैसाखीध्ट्राई साईकिलध्व्हीलचेयर, कान मशीन, मोटराइज्ड साईकिल) कलेक्ट्रेट परिसर में वितरित की गई तथा जनपद के 03 सबसे स्वच्छ मोहल्लोंध्वार्डो के सफाई नायक, सभासदों एवं सफाई कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मंसूर अहमद शम्सी द्वारा किया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि.ध्रा.) रामसिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सूरज यादव, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार, सहित अन्य अधिकारीगण, समाजसेवी व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
इसी के साथ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने पुलिस लाइन में राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर उनके फोटो पर पुष्प अर्पण कर उनके आदर्शों व सिद्धांतों का पालन करने एवं अपने दैनिक जीवन में उतारने हेतु अधीनस्थों को प्रेरित किया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को गांधी जी के विचारों पर चलने के लिए शपथ दिलाई गई। सीडीओ ने कुष्ठ आश्रम और वृद्ध आश्रम में फल वितरित किए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए गए जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष एवं महिला अस्पताल संयोजक भी उपस्थित रहे। वहीं समाजवादी पार्टी निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहें।