बिलासपुर: पूर्व प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती दिवस धूमधाम से मनाया गया

विधान केसरी समाचार

बिलासपुर । भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर पार्टी कार्यालय बिलासपुर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर जी की जयंती मनाई । जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष चित्रक मित्तल जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष मधुबाला गुगलानी ने किया एवं भाजपा नगर महामंत्री सौरभ सक्सेना जी ने अपने विचार रखे इस अवसर पर महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष मधुबाला गुगलानी ने संबोधित करते हुए कहा कि इन दोनों महापुरुषों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है क्योंकि महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी हमेशा अमन शांति को पसंद क्या करते थे और वह दोनों ही अपने साथियों को भी शांति बनाए रखने का पाठ पढ़ाया करते थे इसीलिए आज हमारा देश ही नहीं विदेशों तक में उनको याद किया जाता है और वह सर्व समाज को साथ लेकर चलने का प्रयास किया करते थे आज जो भाजपा विरोधी पार्टियां हैं वह लोगों को बिना वजह वर्ग लाने का काम करती हैं और दुष्प्रचार करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम विरोधी है जब के ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि इस बात से आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि मौजूदा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी ने जो भी योजनाएं जारी की हुई हैं उन योजनाओं का लाभ क्या मुस्लिम समाज को नहीं मिल रहा है या जो लोग भाजपा विरोधी पार्टियों में रहते हुए पार्टी का दुष्प्रचार करते हैं मैं उनसे पूछना चाहती हूं की क्या वह लोग सरकार द्वारा चलाई गई लाभकारी कल्याणकारी विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ नहीं उठा रहे हैं

इसलिए मेरा सभी वर्ग के लोगों से कहना है कि आप किसी के बहकावे में नहीं आए और एक बार सच्चे मन से हमारी पार्टी से जुड़कर देखें फिर आपको खुद एहसास हो जाएगा के भारतीय जनता पार्टी की कथनी या करनी मैं अंतर है या जो विरोधी पार्टियां भाजपा को बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार करती हैं और झूठा आश्वासन देकर सीधी-सादी जनता को गुमराह करते हैं उनकी सच्चाई सामने आ जाएगी उन्होंने कहा कि हमारे हाईकमान मान्य मंत्री महोदय बलदेव सिंह औलख जी का भी यही कहना है कि कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए सर्व समाज को साथ लेकर चलना चाहिए इसीलिए हम लोग देखते हैं कि उनकी मीटिंग में अधिक संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं उन्हीं के निर्देशों का पालन करते हुए मैं भी कभी किसी के साथ जात पात का भेदभाव नहीं करती और मेरे पास पीड़ित पक्ष चाहे वह किसी भी समाज का हो वह आता है तो मैं उसकी समस्या का निस्तारण कराने के लिए हर समय तैयार रहती हूं चाहे उसकी समस्या ब्लॉक स्तर की हो तहसील स्तर की हो या पुलिस विभाग की हो एवं अन्य विभागों की मेरी पूरी कोशिश होती है कि पीड़ित को न्याय मिले भाजपा नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रवि राठौड़ ने सब का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद गंगवार पवन रस्तोगी बाल किशन केफ पाशा अनिल राठौड़ गौरव शर्मा, शमीम हसन निरंजन लाल बंसल वंदना अग्रवाल हरजीत कौर नेहा पिंकी रस्तोगी किरन कौर कंचन एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।