एटा: ऑपरेशन दस्तकः अभियान में 08 वांछित एवं 118 एनबीडब्ल्यू वारंटी सहित 126 अभियुक्त गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
एटा। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित तथा वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 30.09.2022 से दिनांक 03.10.2022 तक चलाये गये तीन दिवसीय ’ष्ऑपरेशन दस्तकष्’ अभियान में समस्त क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस द्वारा ’118 एनबीडब्ल्यू वारण्टी तथा 08 वाॅछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार अभियान में कुल 126 अभियुक्तों’ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।