लक्सरः कोर्ट के आदेश पर जेके टायर लक्सर के यूनिट हेड और एडमिन सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
विधान केसरी समाचार
लक्सर। लक्सर के शेखपुरी में स्थित टायर फैक्ट्री के यूनिट हैड समेत पांच आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप है। पीड़ित पिता ने कोर्ट के माध्यम से आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें कि लक्सर तहसील के केहड़ा गांव निवासी समय सिंह की ओर से एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनका बेटा पंकज सिंह 25 अप्रैल की रात को लक्सर स्थित जेके टायर कंपनी में ड्यूटी पर था। इस दौरान फैक्ट्री के यूनिट हैड समेत पांच आरोपित वहां पहुंचे और उन्होंने पंकज के साथ गाली गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। और उसका गला दबा कर मारने की कोशिश की। पंकज के पिता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई इसलिए पंकज के पिता ने कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। मामला गंभीर जानते हुए कोर्ट ने पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जेके टायर फैक्ट्री लक्सर के यूनिट हेड हरीश चंद्र प्रसाद, एडमिन हेड धीरज शर्मा व कर्मचारी महेश कुमार, कुलवीर सिंह व सुभाषचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुट गई है।