मैनपुरी: भोले बाबा मंदिर पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

विधान केसरी समाचार

मैनपुरी। कुरावली में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जीटी रोड स्थित बिजली घर के निकट भोले बाबा मंदिर पर राम नवमी के पावन अवसर पर रविवार को कस्वा व क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारा आयोजन में जीटी रोड स्थितबिजली घर के निकट भोले बाबा मंदिर पर माता रानी की कृपया से कस्वा व क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया।

श्रद्धालुओं ने पूड़ी, सब्जी, खीर बांटकर पुण्य कमाया। इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद कल्लू कुशवाह, चेयरमैन धर्मेंद्र धम्मा वर्मा, राकेश पाठक, संजय उर्फ संजू डीलर सिरसा, राजेश डीलर, दशरथ डीलर, संजू डीलर अकबरपुर झाला, रामवीर शाक्य, रमेश यादव, सतीश हलवाई, देशराज सभासद, धर्मेंद्र कश्यप, रघुनाथ वर्मा, कप्तान सिंह, कुलदीप राजपूत, प्रदीप राजपूत,  पिंटू गुप्ता, आकाश सोलंकी, अशोक मास्टर, सर्वेश पूर्व प्रधान,उदयवीर राठौर, दलवीर डीलर, विनोद वर्मा सहित स्थानीय बुद्धिजीवियों का विशेष सहयोग रहा,