गोला गोकर्णनाथ खीरीः बेटियों को शिक्षित करें अभिभावक- मीनाक्षी अग्रवाल

विधान केसरी समाचार

गोला गोकर्णनाथ खीरी। मां वैष्णो दरबार में आयोजित स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती अग्रवाल ने कहा मातृशक्ति को मजबूत होने की आवश्यकता है मैं सभी माताओं से अनुरोध करती हूं अपनी बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए अच्छी शिक्षा दिलाएं जिससे दहेज के दानवों से बचा जा सके।

मां भगवती के आशीर्वाद से बेटियां आज देश में अंतरिक्ष की उड़ान से लेकर देश चलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन प्रत्येक क्षेत्र में कर रही है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष अरविंद पांडे ने कहा मां वैष्णो का दरबार विगत कई वर्षों से अपनी ख्याति जनपद के सुदूर क्षेत्रों तक बनाए हुए है और जो लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए नहीं पहुंच पाते हैं उन्हें दर्शन कराने का काम मां वैष्णो दरबार पूजा समिति के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए आयोजक अवधेश श्रीवास्तव दीपू लाला एवं उनकी समस्त टीम को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

आज हमारे मध्य में समाजसेवी वरुण अग्रवाल नहीं है आज के दिन उनका स्मरण प्रत्येक नगर वासियों को है जो पूरी तन्मयता के साथ मां वैष्णो के दरबार में हाजिरी लगाते थे।

आज नगर का सौभाग्य है की मातृशक्ति मीनाक्षी अग्रवाल नगर का नेतृत्व करके भगवान भोलेनाथ की धरती के विकास एवं बुजुर्गों माताओं भाइयों एवं बहनों की सेवा में तत्पर है मैं मां भगवती से प्रार्थना करता हूं मातृशक्ति मीनाक्षी अग्रवाल पर अपना स्नेह और आशीर्वाद सदैव बनाए रखना और उन्हें इतना मजबूर बनाए कि वह नगर की सेवा सदैव करती रहे।

विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डॉ सौरभ दीक्षित ने कहा मां वैष्णो दरबार के आयोजक दीपू लाला एवं उनकी टीम को बधाई देता हूं कि वह दिन रात मेहनत करके मां वैष्णो देवी का स्वरूप तैयार करते हैं जिससे जनपद के लोगों को माता के दर्शन करा सके। विशिष्ट अतिथि के रुप में द्वारिका प्रसाद रस्तोगी डॉक्टर विवेक वर्मा उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को सफल अभिनय के लिए मुख्य अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रबंधक कल्याण समिति महामंत्री शैलेंद्र सक्सेना न्यू चिल्ड्रंस वेलफेयर सोसाइटी के प्रांतीय अध्यक्ष आलोक तिवारी महामंत्री संजीव दीक्षित कोषाध्यक्ष महेंद्र वर्मा मोहित कनौजिया विपिन गिरी रामकुमार सिंह विवेक पांडेय सुनील वर्मा जजमान राजीव शुक्ला सुनील शर्मा राजन कश्यप ओम प्रकाश वर्मा रामकुमार वर्मा मयंक दीक्षित वीरेंद्र सिंह आदित्य गुप्ता अरुण सिंह महबूब अली राजीव गुप्ता विवेक दीक्षित संजय गुप्ता अशोक गुप्ता सहित मातृशक्ति एवं सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अरुण श्रीवास्तव ने किया।