शीशगढ़: खमरिया के पास धौरा नदी पर पक्के बाँध निर्माण को किसानों ने की बैठक

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़ । किसान कल्याण समिति के नेतृत्व में आज मंगलवार को क्षेत्र के किसानों ने बैठक की। बैठक में किसानों ने गाँव खमरिया में वहगुल नदी पर पक्के बांध की मांग करते हुए सरकार की उदासीनता के प्रति आक्रोश व्यक्त किया, तथा सिंचाई सम्वंधित विभिन्न मांगो को लेकर एस डी एम बहेड़ी व एसडीएम बिलासपुर को पत्र लिखा।

किसानों द्वारा लिखें पत्र के अनुसार धोरा नदी तथा नाले का डूब क्षेत्र निर्धारित करना। डूब क्षेत्र की खुदाई कम से कम 6 फिट हो। पिपरा जलाशय का सीमांकन कर 8 फिट खुदाई हो। बिलासपुर, बहेड़ी तथा मीरगंज नहर विभाग की गूलों का सीमांकन आदि।

जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नहर विभाग ने नहीं कराया धोरा नदी का सीमांकन। ज्ञात हो कि दो सप्ताह पूर्व बरसात के पानी से किसानों की फसले जलमग्न होने पर किसानों ने जिलाधिकारी से कुछ लोगों द्वारा धोरा नदी को दोनों तरफ से पाटकर अबैध कब्जे की शिकायत की थी। शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने नहर विभाग के अधिकारियों के साथ नदी की नाप जोख कर सीमांकन करने के निर्देश दिए थे!परन्तु 15 दिन बीतने के बाद भी नहर विभाग ने सीमांकन नहीं किया है।

वर्षों पहले बांध निर्माण को 57 करोड़ रुपए की स्वीकृति

बताते चले वहगुल नदी पर खमरिया गाँव के पास पक्के बांध निर्माण को शासन से 57 करोड़ रुपए की दो वर्ष पूर्व स्वीकृति हो चुकी है।परन्तु आज तक बांध निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है।प्रतिवर्ष किसान कार सेवा से कच्चे बांध का निर्माण करते हैं।जिससे बिलासपुर,बहेड़ी,व मीरगंज तीनों तहसीलों के किसानों को सिंचाई का लाभ होता है। ब्रिटिश काल में बना था पक्का बांध जो वर्षों पहले टूट चुका है।

कुंवर महाराज सिंह  ने विधान परिषद में उठाया पक्के बांध का मुद्दा

किसानों ने वताया कि अब विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह ने विधान परिषद में प्रस्ताव पारित कर किसानों की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए बांध निर्माण का मुद्दा उठाया है!जिनको हम धन्यवाद करते हैं! बैठक में किसान नेता पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार,वेदप्रकाश कश्यप,चैधरी विजय पाल सिंह,ठाकुर कृष्ण पाल सिंह,रामसिंह,रघुवीर सिंह,बलवीर गंगवार,नीरज कुमार गंगवार,सोमपाल सिंह,गजराज सिंह,रमेश सिंह,विनोद सिंह आदि किसान थे।