बहराइचः प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास समिति के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
विधान केसरी समाचार
बहराइच। प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास बहराइच के तत्वावधान में श्री बाल दुर्गा पूजा समिति फखरपुर के पंडाल में आठवें दिन बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं रामायण ,महाभारत, रामचरित मानस व दुर्गा सप्तशती से परिचित कराने के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में सनातन संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।परीक्षा दो स्तरीय सम्पन्न हुई ।जूनियर स्तर की प्रतियोगिता में श्री बाल दुर्गा पूजा समिति फखरपुर बहराइच के पंडाल में आयोजित प्रतियोगिता में अभिनव गौड़ को प्रथम स्थान,शिवा गौड़ एवं मानवी पोरवाल को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान , गुंजन को तृतीय स्थान, एवं नैतिक को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर स्तर की प्रतियोगिता में निशांत वर्मा को प्रथम स्थान, सत्यम चैरसिया को द्वितीय स्थान, शिवम् गौड़ को तृतीय स्थान, गोल्डी को चतुर्थ स्थान व अंकिता सिंह को पंचम स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रदेश महासचिव ध्रुव कुमार मिश्र ने किया एवं प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में वरिष्ठ ट्रस्टी सदस्य जितेंद्र कुमार वाजपेई ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।प्रतियोगियों को प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय,, प्रदेश महामंत्रीमंत्री संजय सिंह , जिला उपाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदीप कुमार मिश्र आदि ने संबोधित किया ।इस अवसर पर श्री बाल दुर्गा पूजा समिति के श्याम जी त्रिपाठी, सह खण्ड कार्यवाह सौरभ अवस्थी आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।