फरीदपुर: शांति नगर सेंट मैरी स्कूल के पास करबला रोड पर एमआरएफ सेंटर का विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

विधान केसरी समाचार

फरीदपुर /बरेली। नगर में कूड़े का निस्तारण करने के लिए नगर पालिका फरीदपुर द्वारा एम आर एफ सेंटर (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर) शांति नगर सेंट मारिया स्कूल के पास करबला रोड के पास बनाया गया जिसका 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ करने के बाद क्षेत्र विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी जनता से यही अपील है कि गीले कूड़ा हरे डस्टबिन में डालें एवं सूखे कूड़े को नीले रंग के डस्टबिन में डालें अपने अपने घरों में अलग-अलग डस्टबिन रखें और सुबह को आपके क्षेत्र में वाहन आएंगा जिसमें वाहन में दो तरह के डस्टबिन होंगे एक नीला एक हरा जिसमें सूखा कूड़ा को नीले रंग के डस्टबिन में तथा गीला कूड़ा को हरे रंग के डस्टबिन में डालेंगे। और कूड़े को इधर उधर ना फेंके कृपया करके कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें। कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्षा श्रीमती पूनम गुप्ता,अधिशासी अधिकारी डॉ नितिन कुमार गंगवार,सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुरजीत सिंह चैहान, ब्रह्मा शंकर गुप्ता हरिओम गुप्ता अतीश अग्रवाल पुष्पेंद्र यादव,प्रधान लिपिक आदेश शुक्ला,लेखा लिपिक रुपेश अग्रवाल, लिपिक नरेंद्र पाल,अनीश खान,दिलीप कुमार,राजेश कुमार आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे। नगर में एमआरएफ सेंटर के शुरू होने से नगर के एकत्र होने वाले कूड़े का निस्तारण सुचारू रूप से हो सकेगा, जिससे नगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे नहीं पाए जाएंगे।