सीतापुरः समाज पर बोझ नहीं हैं बुजुर्ग – हर्ष मवार

विधान केसरी समाचार

सीतापुर। नैमिषारण्य स्थित वयोश्रेष्ठ वृद्धाआश्रम में बुजुर्गाें का सम्मान किया गया। इस मौके पर न्यायाधीश सुदेश कुमारी, समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बुजुर्गाें को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बुजुर्ग अपने को अकेला न समझें, आप सब वो पुरोधा हैं, जिन्होंने समाज को सहेजने में अहम भूमिका निभाई है।

न्यायाधीश सुदेश कुमारी ने कहा कि सभी को यह ध्यान रखने की जरूरत है, कि बुजुर्ग समाज पर बोझ नहीं हैं। समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने कहा कि सरकार बुजुर्गांे के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ बुजुर्गाें को दिया जा रहा है। इस मौके पर वृद्धाआश्रम में मौजूद बुजुर्गाें को अंगवस्त देकर व माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया। आश्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ रोहित कुमार विश्वकर्मा ने मां सरस्वती की वाणी वंदना से किया। कवि अनिल, अनिकेत, देवेंद्र कश्यप, राजकुमारी सिंह, पिंकी प्रजापति, अल्का गुप्ता, सुमन मिश्रा आदि कवियों ने काव्य पाठ करके वाहवाही लूटी। इस अवसर पर कमल गुप्ता ने आश्रम प्रबंधक देवेंद्र सिंह व प्रबंधिका गीता सिंह व सहायिका कोमल का मल्यापर्ण कर सम्मानित किया।