धामपुर: भविष्य अगर कुछ बनना है तो पढ़ाई दिल लगाकर करो- सीओ इंदू सिद्धार्थ

विधान केसरी समाचार

धामपुर । अगर भविष्य में कुछ बनना चाहते हो और देश की सेवा करने का जज्बा रखते हो तो पढ़ाई दिल लगाकर करो तभी कामयाबी तुम्हें प्राप्त होगी। पुलिस क्षेत्र अधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने छात्राओं से कहा है कि मेहनत के साथ पढ़ाई कर सफलता प्राप्त करें। उन्होंने छात्राओं से कहा है कि तुम्हें किसी से भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कोई तुम्हें स्कूल में आते जाते शरारत या परेशान करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुर्गा अष्टमी के अवसर पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने स्कूल की 101 छात्राओं का तिलक कर उन्हें उपहार भेंट किया।

ग्राम मधौरा के कंपोजिट स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न हुए कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्र अधिकारी इंदु सिद्धार्थ छात्रों को सरकार की ओर से नारी सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। महिला पुलिस चैकी प्रभारी मुन्नी राठी ने भी छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक निर्देश कुमारी , सरिता रानी, अंजू रानी, गीता रानी, मीनाक्षी रानी, सविता रानी, विकास गरिमा सिंह, रीता सिंह आदि उपस्थित रही।