गाजीपुरः सपा विधायकों ने हासिल की जीत, मन्नू अंसारी को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार
विधान केसरी समाचार
गाजीपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर में भाजपा और सपा विधायकों के बीच खेले गए मैत्री क्रिकेट मुकाबले में सपा एकादश ने नौ विकेट की शानदार जीत दर्ज की। सपा की जीत के हीरो रहे सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर मैन आफ द मैच का खिताब हासिल किया। उनकी पारी के बदौलत सपा एकादश को भाजपा एकादश पर नौ विकेट की जीत मिली। सोमवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में टास जीतकर सपा एकादश की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी। भाजपा एकादश ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 108 रन बनाए। ओपनर पीएन पाठक बिना खाता खोले पंकज पटेल की गेंद पर चलते बने। वहीं, प्रकाश (12) को उमर अली और राजीव को पंकज ने बोल्ड किया। वहीं, सपा के गेंदबाज कमलकांत ने अभिजीत सांगा को पांच रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
मैच की अंतिम गेंद पर सोमेंद्र तोमर रन आउट हो गए। हालांकि भाजपा की ओर से राजीव ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। सुरेंद्र मैथानी सात रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में उतरी सपा एकादश ने लक्ष्य को 11वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल किया। पहले ही ओवर में भाजपा के गेंदबाज प्रकाश द्विवेदी ने उमर अली को शून्य पर पवेलियन लौटाया। इसके बाद फहीम इरफान ने नाबाद 29, इरफान सोलंकी ने नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार विधायक इरफान सोलंकी और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पंकज पटेल को मिला। बेस्ट फील्डर का अवार्ड मुहम्म्दाबाद के विधायक मन्नू अंसारी को मिला। मैच में फ्लड लाइट देरी से चलने के चलते मैच करीब आधा घंटा देरी से शुरू हो सका।