मऊः अवनीश कुमार राय के निर्देशन में यूपी कबड्ड़ी टीम ने जीता स्वर्ण पदक, लोगों ने दी बधाई
विधान केसरी समाचार
मऊ। जनपद निवासी जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव अवनीश कुमार राय के कुशल दिशा निर्देशन के चलते उत्तर प्रदेश पुरुष कबड्डी टीम ने 36 वें राष्ट्रीय खेल जो गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित टूर्नामेंट में पहली बार स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस सफलता पर जनपद के खेल जगत से जुड़े लोगों ने यूपी टीम के साथ अवनीश कुमार राय को बधाई देते हुए टीम को हर सम्भव सहायता देने की बात कही है। टीम ने सेमीफाइनल के मुकाबले में सर्विसेज की टीम को 27 के मुकाबले 43 अंकों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई वही फाइनल में महाराष्ट्र की टीम को 23 के मुकाबले 27 अंकों से पराजित कर पहली बार स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। फाइनल मैच में महाराष्ट्र ने यूपी के ऊपर बढ़त बनाई हुई थी हाफ टाइम तक महाराष्ट्र 11और उत्तर प्रदेश 10 हाफ टाइम के बाद यूपी के रणबांकुरे ने महाराष्ट्र के ऊपर बढ़त बना बनाना शुरू किए और एक एक करके यूपी के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किए और यूपी के अच्छा प्रदर्शन के चलते महाराष्ट्र की टीम को हराना संभव हुआ। लास्ट समय में राहुल चैधरी ने टीम का लास्ट पॉइंट ला करके टीम को विजय दिलाई और वाराणसी के विनय सिंह यादव, बिजनौर से राहुल चैधरी, गौतमबुध नगर से आशु सिंह, शामली से साहुल कुमार, बागपत से नितिन तोमर आदि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम कोच अर्जुन सिंह तथा टीम मैनेजर अरविंद पांण्डेय एनईआर गोरखपुर रहे।
इस प्रतियोगिता में मऊ जिले से निर्णायक की भूमिका में अवनीश कुमार राय का चयन किया गया था। इनके कुशल निर्देशन में यूपी टीम के स्वर्ण पदक जीतने पर जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन राजा ज्योति आनंद सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनाने में सफल हुई है ।राजीव राय ने कहा कि निर्णायक के रूप में अवनीश कुमार राय ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में योगदान देकर मऊ कबड्डी संघ को एक नई पहचान दी है आगे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर के हमें गौरवान्वित करेंगे। मऊ कबड्डी संघ को जब भी हमारी आवश्यकता होगी मैं हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हूं।जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष अलक्षेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम का स्वर्ण पदक पाना उत्तर प्रदेश की कबड्डी को उच्चतम शिखर पर ले जाएगा। इसके साथ ही विश्वास मोरे चेयरमैन टेक्निकल कमेटी, राजेश सिंह यादव उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन महासचिव, बृजभूषण सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष कुश्ती संघ, विकास सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन, लल्लू सिंह सांसद अयोध्या उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन आदि लोगों ने टीम की जीत पर बधाई दिया।