फिरोजाबादः अवैध खनन के चलते हुए जेसीबी चालक नगला महाराम मैं बीती रात युवक की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
विधान केसरी समाचार
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला महाराम में बीती रात जेसीबी चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत परिजनों को घटना की जानकारी जब मिली उसकी डेड बॉडी जिला अस्पताल फिरोजाबाद पोस्टमार्टम घर पहुंची घटना की जानकारी होती ही परिजनों में मचा कोहराम जब परिजन घटना की जानकारी के आधार पर सिरसागंज में आए तो उन्होंने थाना सिरसागंज में तहरीर देनी चाहिए तो उनकी तहरीर किसी प्रकार की कोई नहीं की गई सुनवाई मृतक के भाई सुरेश चंद के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया मेरा भाई गांव रूधैनी निवासी आकाश के बड़े भाई शेखर हाल निवासी सिरसागंज के यहां जेसीबी ड्राइवर था जिनकी जेसीबी हमेशा अवैध खनन में कार्य करती हैं जिसके चलते हुए मेरे भाई ने कई बार अपनी तनखा मांगी डेढ़ वर्ष से उसको किसी प्रकार का तनखा नहीं दी गई जिसके चलते हुए कुछ कहासुनी हुई उसी रात नगला महाराम मैं उसकी मौत हो गई परिजनों को यह बताया गया था मृतक हृदेश के परिजनों ने बताया बीती रात फिर भी इस मिट्टी के कार्य करने गया था लेकिन परिजनों को फोन से पता चला कि हिरदेश हॉस्पिटल में है तभी परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया मृतक की उम्र 22 वर्ष बताए थे हैं जब इस घटना को लेकर मृतक हृदेश के परिजन थाना सिरसागंज एफ आई आर कराने गए तो थाने में कोई किसी प्रकार की नहीं की गई सुनवाई उसके बाद वह मृतक की बॉडी को लेकर परिजन पहुंचे जिला मुख्यालय दबरई जहां थाना मक्खनपुर पुलिस फोर्स और थाना मठ सेना ने उन्हें समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर सबको सिरसागंज थाना वापस लौटा दिया उसके बावजूद भी किसी प्रकार की नहीं की गई कानूनी कार्रवाई