चांदपुर: सती मठ पर हवन यज्ञ कर भंडारे का आयोजन  

विधान केसरी समाचार

चांदपुर। चांदपुर तहसील क्षेत्र  के गांव इस्माइल पुर स्थिति ऐतिहासिक सती मठ परिसर  में नवरात्रि के  पर्व पर  विशेष पूजा पाठ का आयोजन  किया गया । चांदपुर कस्बे से करीब तीन किमी दूर नूरपुर मार्ग से जाने वाले रास्ते पर  पश्चिम दिशा में बना सतीमठ देखरेख के अभाव में बीरान हो चुका है। बताया जाता है कि सैकड़ों वर्ष पूर्व एक परिवार की दो महिलाए  इसी स्थान पर सती हो गई थी । उन्हीं की याद में यहां पर ग्रामीणों  ने मठ स्थापित कराया था। लोगों का कहना है कि मठ की गुम्बद में एक नीम का पेड़ उग आया था।

जिसने विशाल रूप धारण किया तो मठ क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन नीम का पेड़ आज भी पुरानी यादों को अपनी छाया में ढके हुए है। देखरेख न होने के कारण सती मठ की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। पर किसी भी जनप्रतिनिधि या पुरातत्व विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। लोगों ने बताया कि नवरात्र पर्व पर ग्रामीण लोग यहां पूजा पाठ व कीर्तन आदि करते हैं । इस बार भी गांव के ही रहने वाले शिव ध्यान सिंह एवं उनके परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ कराया और भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर शिव ध्यान सिंह. सावित्री देवी. तेजपाल सिंह. सरोज देवी. विजय पाल सिंह. निर्देश देवी. चंद्रशेखर सिंह. बबली देवी. विकास. राजन संध्या विपिन हिमालय राज सचिन हर्ष देव सत्यम मीत लक्ष्य नेहा देवी दीप्ति सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । पूजा-पाठ और हवन का कार्यक्रम पंडित श्री अखिलेश शर्मा जी द्वारा संपन्न कराया गया  ।