अंबेडकरनगरः अष्टमी और नवमी को मां के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, पुलिस ने रखी पैनी निगाह
विधान केसरी समाचार
अंबेडकरनगर। जिला मुख्यालय अकबरपुर शहर क्षेत्र के पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पट खुलने के बाद पूजा अर्चना को लेकर अष्टमी नवमी के दिन भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मौसम ने अपना मिजाज बदला मगर भक्तों की आस्था कहीं से कम नहीं दिखाई दी। दिव्य दुर्गा पूजा समिति के भागवत पाठक ने बताया कि 19 साल बाद इस तरह का रूप भक्तों को सामने लाया गया मां जगत जननी का साथ ही साथ डॉक्टर संतराम पांडे ने कहां की 2 साल बाद कोरोना महामारी से हम उबर पाए हैं।और मां की कृपा थी कि हम आज यहां जिंदा है, मां की आस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रखेंगे। शहजाद पुर पुलिस चैकी के समीप तैयार हुआ पंडाल करोना की दूसरी लहर की थीम को दर्शाया गया है। सतीश अग्रहरि ने बताया कि इस थीम को देने का मकसद है लोगों को जागरूक करना और उन्हें बताना कि हम इस महामारी से गुजरे हैं।
सतीश अग्रहरी के पंडाल के सदस्यों की मांग की हर पंडाल पर एक सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। इलाके के पूजा पंडालों को आर्कषक रुप से सजाया गया है, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित हुई है। पूजा अर्चना को लेकर भक्तजनों मे खासा उत्साह है। बाजारों मे पूजन सामग्री की जमकर बिक्री हो रही है। सुरक्षा को लेकर पुलिस कप्तान अजीत सिन्हा के निर्देश पर संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है।साफ सफाई की व्यवस्था पर अकबरपुर नगर पालिका पूरी तरह कमर कस चुकी है। नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन चंद्र प्रकाश वर्मा ने माता की पूजा अर्चना करते हुए सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।