मूंढापांडे: दहेज लोभियों ने मारपीट कर महिला को घर से निकाला

विधान केसरी समाचार

मूंढापांडे। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर कट्टई की मिलक में एक महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जानकारिनुसार गुलफ्शां पुत्री सफी अहमद की शादी ढाई साल पहले मुस्लिम रीति रिवाज से मुमताज पुत्र नन्हे निवासी नियामतपुर इकरोटिया की मिलक मे हुई थी।

पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति व उसके ससुराल वाले दहेज के नाम पर टॉर्चर करने लगे थे। आए दिन बड़ी-बड़ी मांगे करने लगे जिसको लेकर कई बार पंचायतें होने के बावजूद भी कोई फायदा नहीं निकला। मगर अब जब के पीड़ित महिला के बेटी पैदा हुई तो महिला के साथ उत्पीड़न और बढ़ गया। और दहेज की मांग बहुत बढ़ गई। पीड़ित महिला के घर वालों की तरफ से इनकार करने पर सोमवार की रात में महिला को उसके पति द्वारा लाठी डंडे द्वारा बुरी तरह से पीटा और घर से निकाल दिया। घटना की जानकारी पीड़िता के घरवालों को लगी तो वह फौरन आ पहुचे और बेहोशी हालत में महिला के घर वाले अपनी बेटी को थाना मूंढापांडे में आकर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित महिला को मूंढापांडे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन मूंढापांडे स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल मुरादाबाद के लिये रेफर कर दिया गया है। महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले को दर्ज करके कार्यवाही का आश्वासन दिया है।