धामपुर: उपजिलाधिकारी मनोज सिंह ने किया शराब की दुकानों का निरिक्षण

विधान केसरी समाचार

धामपुर। जनपद बिजनौर के धामपुर नगर में उपजिलाधिकारी धामपुर मनोज सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर श्रीमति इंदू सिध्दार्थ के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष रूप से चैकिंग अभियान चलाकर नगर धामपुर में शराब की दुकानों का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा स्टाक रजिस्टर के रख रखाव, लाइसेंससाफ सफाई, सी सी टीवी कैमरों आदि का निर्विरोध किया गया। उपजिलाधिकारी मनोज सिंह ने संवाददाता मुनीश उपाध्याय को जानकारी देते हुए बताया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेसानुसार जिलाधिकारी बिजनौर एवं एसपी बिजनौर के निर्देशानुसार एक संघन विषेश चैकिंग अभियान चलाकर क्षेत्रीय शराब की दुकानों का निरिक्षण किया जा रहा है। इस दौरान शराब की दुकानों का स्टोक, स्टोक रजिस्टर से मिलान, दुकानों के लाइसेंस, दुकानों की चैहद्दी, साफ सफाई आदि का निर्विरोध किया जा रहा है।

उनकी टीम द्वारा कल शेरकोट, अफजलगढ़, कालागढ़ में कुल सोलह शराब की दुकानों का निरिक्षण किया गया है। धामपुर नगर में आज कुल चार दुकानों का निरिक्षण किया गया है। अभियान के दौरान छोटी मोटी कमियों के अतिरिक्त कहीं कोई बड़ी अनियमितता नहीं पाती गयी है। यह चैकिंग अभियान एक अक्टूबर से दस अक्टूबर तक चलाया जायेगा। यदि किसी दुकान पर भारी अनियमित्ता पारी जाती है तो उसके दुकान के लाइसेंसी के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।