हैदरगढ़: धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का पर्व
विधान केसरी समाचार
हैदर गढ़ /बाराबंकी । असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व विजयदशमी पूरे देश, बाराबंकी जनपद के साथ-साथ हैदरगढ़ क्षेत्र में भी धूमधाम के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में परंपरागत ढंग से मनाया गया। राम रावण के युद्ध के बाद रावण के पुतले का दहन किया गया। जहां विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया वही बेमौसम की बारिश ने दुकानदारों की आशाओं पर तुषारापात करते हुए मेले का मजा किरकिरा कर दिया।
दशहरा बाग मैदान हैदरगढ़ में आयोजित मेले में रामलीला कोठी से रथ पर सवार होकर सेना के साथ दशहरा बाग मैदान पहुंचे भगवान राम व रावण के बीच युद्ध मे प्रभु राम ने रावण का अंत कर दिया। जिसके बाद बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया ।
वही दशहरा बाग मैदान मंगलवार शाम से ही मिठाई जलेबी, चाट, बिसातखाना, खिलौनों, चूड़ी कंगन व खाद्य सामग्री के विभिन्न दुकानों से पट गया था। मेले में अच्छी दुकानदारी की उम्मीद में आए छोटे दुकानदारों के आशाओं पर बुधवार को उस समय तुषारापात हो गया जब मौसम ने करवट बदलते हुए बरसना शुरू कर दिया जिसके चलते मेले परिसर में कीचड़ का साम्राज्य कायम हो गया। यही वजह रही कि बीच-बीच में मौसम खुलने पर जो लोग मेले में शामिल होने आए वे भी मैदान में लगीं दुकानों पर जाने की बजाय सड़क के किनारे लगी दुकानों पर खरीदारी करते हुए नजर आए। वहीं कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सुरक्षा के चाक-चैबंद प्रबंध किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर थी जिसके चलते विजयदशमी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया