प्रयागराज: ग्रामीण संस्कृति को देखने के लिए पहुंची महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। जीटीबी नगर करेली दुर्गा पूजा पार्क सजे ग्रामीण संस्कृति को देखने के लिए महापौर अभिलाषा गुप्ता भी पहुंची वह अपने को रोक नहीं पाई महापौर के पंडाल में पहुंचते ही पूजा कमेटी के सदस्यों श्रद्धालुओं की भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया महापौर एक तरफ कुर्सी लेकर बैठ गई अभिलाषा को पंडाल में पाकर भीड़ काफी उत्साहित थी कमेटी के सदस्यों ने महापौर का जोरदार स्वागत किया प्रदीप दत्ता सुमित श्रीवास्तव रजत घोष ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव शगुन भैया उपस्थित थे करेली दुर्गा पूजा कमेटी को प्रयाग शगुन गौरव सम्मान भी मिला है

विजयदशमी के शुभ अवसर पर निकलने  वाली चैकियों को प्रयाग शगुन गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा पहला मंच संयुक्त रोशनी कमेटी खलीफा मंडी नखास कोना दूसरा मंच हिंदू मुस्लिम एकता रोशनी कमेटी बहादुरगंज तीसरा मंच  बाबा दर्वेशर्व नाथ मिलन संघ रोशनी कमेटी रोशनी कमेटी   जॉनसन गंज पर अपनी चैकी का प्रदर्शन करके प्रयाग शगुन गौरव सम्मान 2022 प्राप्त कर सकते हैं कमेटी का निर्णय सभी को मान्य होगा ।