मूंढापांडे: अच्छे शिक्षक वही जो बच्चों की कक्षा नही छोड़ते , बच्चें ही शिक्षक का दर्पण – डॉ. व्यस्त

विधान केसरी समाचार

मूंढापांडे। मूंढापांडे के रंगोली मंडप में बेसिक शिक्षा विभाग मूंढापांडे की ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसमे डीबीटी ,ऑपरेशन कायाकल्प, के साथ ही निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।

संगोष्ठी में सदस्य विधान परिषद डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने शिक्षको व प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा ही आज शिक्षक तमाम चुनोतियो से जूझते हुए भी अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहा है । उन्होंने कहा कि एक अच्छा शिक्षक किसी भी परिस्थिति में हो पर अपनी कक्षा को नही छोड़ता है । आगे बोलते हुए कहा कि भले ही शिक्षक की सीआर खण्ड शिक्षा अधिकारी लिखे पर सही मायने में शिक्षक की सी आर का मूल्यांकन उनकी कक्षा के बच्चें करते है ।

संगोष्ठी में बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख डॉ नवदीप यादव ने कहा कि निपुण विद्यालय बनाने के लिए सामुदायिक सहभागिता के साथ ही विद्यालय प्रवन्ध समिति को ओर अधिक कियाशील बनाये। उन्होंने सभी विद्यालयो में कायाकल्प के उन्नीस पैरामीटर जल्द संतृप्त करने का आश्वासन दिया।

बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने ब्लॉक को जल्द ही कायाकल्प , शैक्षिक गुणवत्ता में निपुण बनाने का आह्वान शिक्षको व प्रधानों से किया। खण्ड विकास अधिकारी श्रद्धा गुप्ता ने कायाकल्प की प्रगति पर प्रकाश डाला।संगोष्ठी में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने समा बांधी।इस मौके पर ब्लाक में कायाकल्प एवं निपुण भारत मिशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने बाले ग्राम प्रधानों, ग्राम विकास अधिकारियों व शिक्षको को सम्मानित किया।

इस मौके पर जिला समन्वयक अमित कुमार सिंह , एडीओ पंचायत परवेंद्र वर्मा, जयवीर सिंह सिरोही, विजयभान सिंह, के साथ ही एसआरजी, एआरपी ने संगोष्ठी के विषयो पर प्रकाश डाला। संयोजक बीईओ मूंढापांडे सहदेव गंगवार ने सभी का आभार जताया। संचालन डॉ हरनन्दन प्रसाद ने किया।